Edited By Ramanjot, Updated: 11 May, 2024 10:38 AM

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि जब-जब ईडी, सीबीआई कार्रवाई है, तो कूद के इधर आ जाते हैं कि भैया बचा लो, नहीं तो मेरी सब पार्टी खा जाएगा। अभी उधर टाइट किया है तो उनकी हवा टाइट है, फिर इधर भागने के फिराक में लगे हुए हैं।...
छपरा: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पलटू चाचा इधर-उधर पलटते रहते हैं।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि जब-जब ईडी, सीबीआई कार्रवाई है, तो कूद के इधर आ जाते हैं कि भैया बचा लो, नहीं तो मेरी सब पार्टी खा जाएगा। अभी उधर टाइट किया है तो उनकी हवा टाइट है, फिर इधर भागने के फिराक में लगे हुए हैं। लेकिन इस बार मेरे घर की तरफ से नो एंट्री का बोर्ड लग गया है। बिहार की जनता के तरफ से भी लग जाएगा। रोहिणी आचार्य ने ये भी कहा कि आपका एक बेटा है, या किसी की एक भी संतान नहीं है तो इसमें लालू यादव का क्या दोष हैं।