Edited By Nitika, Updated: 22 Jan, 2023 12:27 PM

गोस्वामी तुलसीदास रचित ‘रामचरितमानस' पर समय-समय पर उठाई जाने वाली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए महावीर मन्दिर ने रविवार को ‘विद्वद् गोष्ठी' का आयोजन किया है, जिसमें वक्ताओं को तथ्यों के साथ पक्ष विपक्ष में बोलने का अवसर मिलेगा।
पटनाः गोस्वामी तुलसीदास रचित ‘रामचरितमानस' पर समय-समय पर उठाई जाने वाली भ्रान्तियों को दूर करने के लिए महावीर मन्दिर ने रविवार को ‘विद्वद् गोष्ठी' का आयोजन किया है, जिसमें वक्ताओं को तथ्यों के साथ पक्ष विपक्ष में बोलने का अवसर मिलेगा।
महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शनिवार को यहां बताया कि इस सारस्वत आयोजन में श्रोता भी आमंत्रित हैं। रविवार को दोपहर एक बजे से राजधानी पटना के विद्यापति भवन में ‘सामाजिक सछ्वाव के प्रवर्तक गोस्वामी तुलसीदास' विषयक गोष्ठी की अध्यक्षता पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेन्द्र प्रसाद करेंगे।
वहीं आचार्य कुणाल ने बताया कि मगही एवं हिन्दी के प्रख्यात जनवादी साहित्यकार बाबूलाल मधुकर गोष्ठी के पहले वक्ता होंगे। गोष्ठी के संयोजक और महावीर मन्दिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा विषय प्रवेश तथा संचालन करेंगे। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।