School Holiday: 24 नवंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Nov, 2025 04:19 PM

school holiday on 24 november

School Holiday: देशभर में 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में कई राज्यों ने सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas School Holiday) दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर...

School Holiday: देशभर में 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में कई राज्यों ने सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर (Guru Tegh Bahadur Shaheedi Diwas School Holiday) दिया है। 

यूपी में 25 नवंबर को अवकाश घोषित
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अवकाश सूची में संशोधन कर यह परिवर्तन किया गया है। बयान में बताया गया कि यह छुट्टी पहले 24 नवंबर को होनी थी, लेकिन इसे अब 25 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में 24 तारीख की छुट्टी रहेगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर छुट्टी कुछ राज्यों में होती है।

इस दिवस का महत्व
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने अपनी शहादत देकर निर्भय स्वरूप, गौरवपूर्ण जीवन जीने की युक्ति समझाई। गुरु जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व दोनों ही विलक्षण हैं। उन्होंने मनुष्य को ‘मैं’ के बोध से उत्पन्न मोह तथा लोभ जैसे विकारों से मुक्त हो मुक्तिदाता बनने की प्रेरणा दी। गुरु जी ने अपनी रूहानी बाणी से समूची मानवता को निर्भय एवं स्वतंत्र स्वरूप प्रदान किया। किसी को भय न देने तथा किसी अन्य का भय न मानने का पावन संदेश दिया और कर्त्तव्यपरायणता एवं स्वतंत्रता का स्थायी संकल्प प्रस्तुत किया, बेशक इसके लिए उन्हें अपनी शहादत देनी पड़ी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!