Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Sep, 2024 12:12 PM
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सहोदरा थाना क्षेत्र के...
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
पहले से ही घात लगा कर बैठा हुआ था बाघ
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सहोदरा थाना क्षेत्र के वनबैरिया गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि जिले के सहोदरा थाना अंतर्गत वनबैरिया गांव निवासी इंद्रदेव महतो खेत में बकरी चराने गये थे, जहां पर बाघ पहले से ही घात लगा कर बैठा हुआ था। जैसे ही इंद्रदेव महतो खेत में पहुंचे बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें झाड़ियों में घसीट ले गया, जहां उनकी मौत हो गई।
गांव में दहशत का माहौल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाघ के हमले के बाद स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। वनकर्मी बाघ के गतिविधियों पर नजर रखने का प्रयास कर रहे है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।