पुलिस के लिए चुनौती बना रूपेश हत्याकांड, SIT के साथ STF को भी जांच में जोड़ा गया

Edited By Nitika, Updated: 13 Jan, 2021 12:58 PM

sit constituted to investigate rupesh singh murder case

बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या का मामला अब पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने रुपेश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या का मामला अब पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। उन्होंने रुपेश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। साथ ही मामले की गंभीरता को दखते हुए एसटीएफ को भी जांच से जोड़ा गया है।
PunjabKesari
एसएसपी उपेंद्र शर्मा खुद एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें सिटी एसपी सेंट्रल सचिवालय डीएसपी के अतिरिक्त शास्त्री नगर कोतवाली एयरपोर्ट सचिवालय थानेदार के साथ सेल अन्य टीम को लगाया गया। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ को भी जांच में जोड़ा गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने पटना पुलिस कप्तान को स्पष्ट कर दिया है कि 24 से 48 घंटे में अगर इस केस के अंदर अपराधियों की पहचान नहीं हुई तो उनके लिए मुश्किल होगी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस घटना को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि रूपेश पुनाईचक इलाके में अपने अपार्टमेंट के बाहर अपनी कार के अंदर इंतजार कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। बताया जाता है कि रूपेश को कई बार गोली मारी गईं। मैनेजर को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!