Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Sep, 2024 01:11 PM
यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। आए दिन शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करते पकड़े जाते हैं। हालांकि पुलिस/उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के मंसूबे को नाकाम करते नजर आती हैं। ताजा...
बेतिया: यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। आए दिन शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करते पकड़े जाते हैं। हालांकि पुलिस/उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के मंसूबे को नाकाम करते नजर आती हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण जिले से सामने आया है, जहां योगापट्टी थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कांत ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात्रि में योगापट्टी थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि बगहा नदी थाना की ओर से नवलपुर के रास्ते से एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर चौक पर घेरा बंदी करने का निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक पिकअप वैन की तलाशी करने पर 734 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
एक मोबाइल फोन बरामद
वहीं, पिकअप गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी नयका टोला निवासी गुड्डू कुमार के रूप में की गई है।