Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Nov, 2025 06:08 PM

Sofik and Sonali Shadi Pic Viral: पश्चिम बंगाल के डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके और उसकी गर्लफ्रेंड सोनाली इन दिनों (Sofik and Sonali Viral MMS) सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, बीते दिनों उनका एक 15 मिनट का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जब...
Sofik and Sonali Shadi Pic Viral: पश्चिम बंगाल के डिजिटल क्रिएटर सोफिक एसके और उसकी गर्लफ्रेंड सोनाली इन दिनों (Sofik and Sonali Viral MMS) सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, बीते दिनों उनका एक 15 मिनट का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जब विवाद बढ़ा तो सोफिक ने एक वीडियो जारी कर फैंस से माफी मांगी। वहीं, अब उनकी शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि MMS सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। कई यूजर्स के द्वारा अलग-अलग स्क्रीनशॉट वायरल किया और अलग-अलग दावे भी किए हैं। वहीं, अब उनकी शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि सच्चाई क्या है, इसकी बात अभी तक पता नहीं चल पा रही। पंजाब केसरी इन फोटो की पुष्टि नहीं करता है।
कौन हैं सोफिक एसके? Sofik and Sonali Viral MMS
सोफिक एसके पश्चिम बंगाल का एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 3,19,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो में लिखा है, “पल्ली ग्राम टीवी कॉमेडी सोफिक बांग्ला नाटक”। वह लगातार पल्ली ग्राम टीवी प्रोडक्शंस में दिखाई देते हैं, जहां वे ग्रामीण जीवन पर आधारित हास्य किरदार निभाते हैं। वे कॉमेडी, लोक थिएटर और बंगाली ड्रामा वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी गर्लफ्रेंड Sonali भी कंटेंट क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 2.95 लाख फॉलोअर्स हैं।