स्वच्छ सर्वेक्षण 2023... हास्य कवि शंभू शिखर ने कहा- हंसते रहो, हंसाते रहो; गंदगी को दूर भगाते रहो

Edited By Nitika, Updated: 27 Jul, 2023 04:41 PM

statement of comedy poet shambhu shikhar

बिहार की राजधानी पटना के नगर निगम स्वच्छता जागरुकता दल द्वारा मिशन 50 के अंकिता निकेतन कैंपस में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध हास्य कवि

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के नगर निगम स्वच्छता जागरुकता दल द्वारा मिशन 50 के अंकिता निकेतन कैंपस में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध हास्य कवि शंभू शिखर, प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत, मोटिवेशनल स्पीकर और कवयित्री डॉ. तिष्या श्री, युवा अधिकारी निशिकांत तिवारी संस्थान के निदेशक अजीत कुमार और समाजसेवी आयुष कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के संबंध में जागरुक किया।

PunjabKesari

हास्य कवि शंभू शिखर ने कहा कि जीवन में हंसते और हंसाते रहो। गंदगी को दूर भगाते रहो। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी आदतों से हम गंदगी को दूर भगा सकते हैं। अपने-अपने घर की स्वच्छता के लिए हम जो करते हैं, वहीं शहर की स्वच्छता के लिए भी करना है। जो भी कूड़ा कचरा निकले, उसे कचरे की प्रकृति के आधार पर अलग-अलग संग्रहित कर लें।

PunjabKesari

पटना नगर निगम की गाड़ी हर घर तक पहुंचती है। घर का गीला और सूखा कचरा उस गाड़ी को सौंप दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए हमें किसी दूसरे शहर से सीखने या स्पर्धा करने की आवश्यकता नहीं है। अपने शहर के लिए हमें अपना मापदंड विकसित करना होगा। अपने पटना शहर को स्वच्छ रखने के लिए संकल्पित होना होगा।

PunjabKesari

कवि शंभू शिखर ने संकल्प लिया कि जब भी पटना में रहेंगे तो पटना की सड़कों पर प्लास्टिक के रैपर या कोई दूसरा चीज नहीं फेकेंगे। लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवनीत ने गीतों के माध्यम से युवाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। नवगीतिका लोक रसधार की टीम द्वारा स्वच्छता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देकर रजनीश कुमार, अनुप्रिया, शालिनी, शिवानी विवेक, अजय, संतोष आदि ने पुरस्कार प्राप्त किए।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!