सात निश्चय योजना के तहत 1.19 हेक्टेयर सिंचाई योग्य भूमि को पुर्नस्थापित करने का लक्ष्य: मंत्री विजय चौधरी

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Aug, 2024 05:12 PM

target to restore 1 19 hectares of irrigated land minister vijay chaudhary

विजय चौधरी ने कहा कि अभी विभाग बाढ़ के पानी को संचय कर रहा है। गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत गया नालंदा में गंगा जल पहुंचाया जा रहा है। दूसरे चरण में हमलोग औरंगाबद, डिहरी एवं  सासाराम में सोन नदी का अतिरिक्त सरप्लस पानी पहुंचाने के योजना पर काम कर रहे...

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): आज सूचना जनसंपर्क विभाग में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान विजय चौधरी ने अपनी विभाग की उपलब्धियों को गिनवाया। विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में बाढ़ की समस्या व्यापक है। जल संसाधन विभाग बाढ़ के विभीषिका को भी देखता है। बरसात में जल की अधिकता होती है। पानी की सरप्लस घटते जा रहा है। बाढ़ के समय में अगर जल का संचय नहीं करेंगे तो दिक्कत हो जाएगी। इसलिए जल संसाधन विभाग इसके लिए काम कर रहा है।

विजय चौधरी ने कहा कि अभी विभाग बाढ़ के पानी को संचय कर रहा है। गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत गया नालंदा में गंगा जल पहुंचाया जा रहा है। दूसरे चरण में हमलोग औरंगाबद, डिहरी एवं  सासाराम में सोन नदी का अतिरिक्त सरप्लस पानी पहुंचाने के योजना पर काम कर रहे हैं। भभुआ एवं मोहनिया में भी यह काम किया जाएगा। विजय चौधरी ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत 1.19 हेक्टेयर सिंचाई योग्य भूमि को पुर्नस्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिन क्षेत्रों में खेती योग्य जमीन नहीं है वहां अतरिक्त सिंचाई के लिए जल पहुंचाने का काम हम लोग कर रहे हैं। इस योजना के तहत कई विभाग हैं। 

विजय चौधरी ने कहा कि हमारा मुख्य काम किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचना है। पानी पहुंचाने के लिए नहर की जरूरत होती है। लेकिन नहर में गाद जमा होने के कारण सिंचाई में दिक्कत होती है। तो ऐसे में पुनः स्थापित करने का काम भी विभाग कर रहा है। इसी के तहत मधुबनी जिले में कमला नदी में बराज बनाया जा रहा है। इससे किसानों को सिंचाई में काफी सुविधा होगी। इसके अलावा कोसी नदी में पश्चिमी कोसी नहर योजना जिसकी राशि 2372.करोड़ है इसपर भी काम हो रहा है ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!