Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव और राहुल गांधी में हो गई डील! आज होगी बड़ी घोषणा

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Oct, 2025 09:11 AM

tejashwi rahul deal rjd congress alliance update

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध अब खत्म होता नजर आ रहा है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध अब खत्म होता नजर आ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों दलों के बीच सहमति बन जाने की चर्चा तेज हो गई है।

 

हालांकि सीटों के सटीक बंटवारे को लेकर अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन (Mahagathbandhan) गुरुवार को एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस (Big Press Conference) करने जा रहा है, जिसमें स्थिति साफ की जाएगी।

“इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है” – अशोक गहलोत

 

मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा –

“आज AICC बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के साथ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बेहद सकारात्मक मुलाकात हुई। बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।”

उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) द्वारा महागठबंधन में फूट डालने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वास्तविकता यह है कि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पूरी तरह एकजुट है और जनता अब बदलाव चाहती है।

243 सीटों में कुछ पर होगी ‘फ्रेंडली फाइट’

अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया कि 243 विधानसभा सीटों में से केवल 5-7 सीटों पर स्थानीय समीकरणों के कारण ‘फ्रेंडली फाइट (Friendly Fight)’ की स्थिति बनेगी। उन्होंने कहा —

“यह कोई बड़ी बात नहीं है। मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जबकि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है।”

गहलोत बोले – राहुल और तेजस्वी की केमिस्ट्री शानदार

अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि हाल ही में ‘वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra)’ के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जो एकजुटता देखने को मिली थी, वह इस गठबंधन की मजबूती का संकेत है। उन्होंने कहा — “उपयुक्त समय पर सही निर्णय लिया जाएगा।”

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व ने गहलोत को गठबंधन में मतभेद दूर करने की जिम्मेदारी दी थी।

कितनी सीटों पर लड़ेंगी पार्टियां?

जानकारी के अनुसार, बिहार की 243 सीटों में से आरजेडी 143 सीटों और कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, 5 सीटों पर दोनों दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा, जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस का सामना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से होगा।

नामांकन वापसी की समयसीमा तक सुलझ जाएंगे विवाद

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा — “5-10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट कोई बड़ी बात नहीं है। उम्मीद है कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!