"तेजस्वी को विधि व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं", अशोक चौधरी का नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Aug, 2024 12:22 PM

tejaswi has no right to speak on law and order  ashok chaudhary

अशोक चौधरी रविवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में अपहरण उद्योग की सबसे पहली नींव पड़ी और 118 नरसंहार हुए। ऐसी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को विधि व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

समस्तीपुर: जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने बिहार में जिस तरह से उत्पात मचाया, वैसे लोग आज विधि-व्यवस्था पर टिप्पणी करते हैं।

अशोक चौधरी रविवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में अपहरण उद्योग की सबसे पहली नींव पड़ी और 118 नरसंहार हुए। ऐसी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को विधि व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को स्थापित करने के लिए अपनी 18 साल के राजनीतिक जीवन को दांव पर लगा दिया वह एक उदाहरण हैं। इस अवसर पर भाजपा के विधान पार्षद् तरूण कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, एवं नगर जदयू की अध्यक्ष शकुंतला वर्मा समेत अन्य नेता उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!