Edited By Nitika, Updated: 02 Aug, 2024 11:24 AM

बिहार में बीते लोकसभा चुनाव में के मुजफ्फरपुर जिले की लोकसभा सीट पर मिली बड़ी जीत के बाद भाजपा ने मिशन 2025 की तैयारी अभी से शुरू कर दी। इस क्रम में पार्टी को और बेहतर एवं मजबूत करने को मुजफ्फरपुर बीजेपी की विस्तृत जिला कार्यसमिति बैठक की गई। वहीं...
मुजफ्फरपुर: बिहार में बीते लोकसभा चुनाव में के मुजफ्फरपुर जिले की लोकसभा सीट पर मिली बड़ी जीत के बाद भाजपा ने मिशन 2025 की तैयारी अभी से शुरू कर दी। इस क्रम में पार्टी को और बेहतर एवं मजबूत करने को मुजफ्फरपुर बीजेपी की विस्तृत जिला कार्यसमिति बैठक की गई। वहीं इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय विपक्ष ने लोगों के सामने गलत धारणा पहुंचाई, लेकिन आज हमें हतोत्साहित होने का कोई कारण नहीं है। देश में पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी गठबंधन की तीसरी बार सरकार बनी है। विपक्ष में 33 पार्टियां भी मिलकर उतनी सीटें नहीं ला सकी।
वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि ये मिथिला की धरती माता जानकी के नाम पर जानी जाती है और मैं जय श्री राम के नारों को जय जय सिया राम करने का काम करूंगा। पटना से लेकर मां जानकी की धरती तक तीर्थ स्थल का विकास करूंगा। हमारी सरकार बिहार में सभी असामाजिक तत्वों का पूर्ण रूप से सफाया करने का काम करेगी। हमारी भाजपा सरकार में जनता का शासन जनता के नेतृत्व में करने का काम करेगी।