Edited By Swati Sharma, Updated: 14 May, 2025 03:41 PM
#Bhagalpur #Bihar #Lovemarriage
Love Marriage: प्रेम ने एक बार फिर सामाजिक बंदिशों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर के ठीक सामने उस वक्त सभी की नजरें ठहर गईं... जब रजौन थाना जिला बांका के निवासी उदय कुमार और...
Love Marriage: प्रेम ने एक बार फिर सामाजिक बंदिशों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर के ठीक सामने उस वक्त सभी की नजरें ठहर गईं... जब रजौन थाना जिला बांका के निवासी उदय कुमार और कटिहार जिला की प्रियंका कुमारी ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया। दोनों पिछले सात वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे... लेकिन पारिवारिक विरोध के चलते शादी में रुकावटें आ रही थीं। आखिरकार दोनों ने अपने परिवार वालों को मना लिया और कोर्ट परिसर में एक पंडित की उपस्थिति में सात फेरे लिए।