Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Sep, 2024 04:02 PM
#BiharNews #BuxarNews #Tamperingwiththenationalflag #BiharPolice
छपरा के बाद अब बक्सर से भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बारा वफात के जुलूस में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ किया गया। जुलूस के दौरान...
बक्सर: छपरा के बाद अब बक्सर से भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बारा वफात के जुलूस में भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ किया गया। जुलूस के दौरान शहर की पुरानी कचहरी मस्जिद के पास से गुजर रहे लोगों ने तिरंगे पर चक्र की जगह चांद तारा लगाया था। तिरंगे से चक्र को हटाकर चांद तारा लगाया गया था....और ध्वज की तीनों पटि्टयों पर चांद-तारा बनाया गया था।