साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या की खबर बेबुनियाद, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jul, 2020 02:27 PM

the news of the murder of cycle girl jyoti is baseless

अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा आने वाली ज्योति के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफाॅर्म पर वायरल हो रही है। वहीं दरभंगा जिला पुलिस इस खबर को भ्रामक बताते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर...

दरभंगाः अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा आने वाली ज्योति के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफाॅर्म पर वायरल हो रही है। वहीं दरभंगा जिला पुलिस इस खबर को भ्रामक बताते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रही है।

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को सोशल साइट पर आ रही इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और असत्य बताया। उन्होंने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि दरभंगा के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के पतोर गांव में पिछले बुधवार को बागीचे से एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ज्योति पासवान के रूप में की गई। वहीं कुछ लोगों ने मृत ज्योति पासवान को साइकिल गर्ल ज्योति मानकर अफवाह फैला दी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने गलत खबर पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर प्रसारित कर जातीय तनाव भड़काने वाले के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ऐसे कुछ पोस्ट को चिन्हित भी कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!