Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Sep, 2022 03:47 PM

मामला वैशाली जिले के राघोपुर का है। बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाने में एक महिला परिवारिक कलह के चलते शिकायत दर्ज करने आई थी। इसी दौरान थाना प्रभारी ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी गई थी। इसके बाद उसने महिला को लात मारकर कुर्सी...
वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में खाकी का अमानवीय व्यवहार सामने आया है, जहां पर महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट करने वाले थानेदार को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच होगी। वहीं थानेदार के खिलाफ बीते 3 दिनों से लोग अनशन पर बैठे हुए थे।

थानाध्यक्ष ने महिला के साथ की थी गाली-गलौज और पिटाई
दरअसल, मामला वैशाली जिले के राघोपुर का है। बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाने में एक महिला परिवारिक कलह के चलते शिकायत दर्ज करने आई थी। इसी दौरान थाना प्रभारी ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी गई थी। इसके बाद उसने महिला को लात मारकर कुर्सी से नीचे गिरा दिया था। इसके बाद पीड़ित महिला और तमाम प्रतिनिधिमंडल थानेदार के खिलाफ अनिश्चितकाल के लिए अनशन शुरू कर दिया था।
अपराधी पाए जाने पर थानेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई- एसपी
वहीं इस मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद एसपी मनीष कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष धनंजय पांडे को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। अपराधी पाए जाने पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद पीड़ित महिला और तमाम प्रतिनिधिमंडल ने अनशन को छोड़ा।