Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Oct, 2024 01:15 PM
बिहार में दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेनीपुर अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने...
दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इलाज के दौरान युवक की मौत
बेनीपुर अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने सोमवार को बताया कि बेनीपुर से बिरौल जाने वाली राजकीय उच्च पथ संख्या 56 पर मलिया चौक के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक अन्य युवक की भी मौत हो गई। एक अन्य युवक का इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
कुमार ने बताया कि मृतकों में दो युवक की पहचान हो गई है। इनमें बिरौल थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार यादव और कुशेस्वरस्थान थाना क्षेत्र निवासी सन्नी कुमार शामिल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। इस बीच घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बेनीपुर-बिरौल पथ को जाम कर दिया है। लोग मृतकों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है। घटनास्थल पर बहेड़ा थाना की पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।