Edited By Harman, Updated: 19 Dec, 2024 02:47 PM
बिहार के बगहा में घने कोहरे के कारण बुधवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
बगहा: बिहार के बगहा में घने कोहरे के कारण बुधवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रामनगर-भैरोगंज मुख्य मार्ग पर मोतीपुर पुल की है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मुन्ना कुमार ठाकुर तथा 20 वर्षीय मनदीप ठाकुर के रुप में की गई है। रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा लगते थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में कोहरा होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। जिसके वजह से नहर में डूबने से दोनों युवको की मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने नहर में गिरी बाइक को देख पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया। रामनगर थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।