Edited By Ramanjot, Updated: 10 Dec, 2024 04:05 PM
#machli #machlipalan #nishad #ganganadi #buxar
बिहार सरकार गंगा नदी में मछलियों की तादाद बढ़ाने के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत बक्सर में गंगा नदी में मछलियों की प्रजाति की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में नए बीज डाले गए हैं। रिवर...
बक्सर: बिहार सरकार गंगा नदी में मछलियों की तादाद बढ़ाने के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत बक्सर में गंगा नदी में मछलियों की प्रजाति की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में नए बीज डाले गए हैं। रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत अहिरौली घाट से गंगा नदी में तीन लाख 86 हजार मछली के बच्चे छोड़े गए हैं। इससे गंगा नदी में आने वाले वक्त में मछलियों की तादाद बढ़ने से मछुआरों की आमदनी बढ़ेगी। साथ ही ये मछलियां गंगा नदी को प्रदूषण से भी मुक्त करने में मददगार साबित होगी....