Edited By Ramanjot, Updated: 05 Jul, 2022 01:37 PM
पुलिस सूत्रों ने बताया कि की रेजमा गांव निवासी केश्वर पासवान एवं उसका भाई रामलाल पासवान न्यालालय से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान वभन टोली मठ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दोनों भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल...
शिवहरः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी- बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शिवहर जिले का, जहां अपराधियों ने सोमवार को दो सहोदर भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि की रेजमा गांव निवासी केश्वर पासवान एवं उसका भाई रामलाल पासवान न्यालालय से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान वभन टोली मठ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दोनों भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों को गिरफतार करने के लिए जिले के सीमा को सील कर वाहन चेकिंग और छापामारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।