Bihar News: बक्सर में 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ रेलवे कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Harman, Updated: 18 Nov, 2024 10:50 AM

two including a railway employee arrested with 800 grams of gold

बक्सर जिले के औद्योगिक थाने की पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां दलसागर से 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ  रेलवे कर्मचारी सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

बक्सर: बक्सर जिले के औद्योगिक थाने की पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां दलसागर से 800 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ रेलवे कर्मचारी सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 2 व्यक्ति पटना से बक्सर की ओर सोना लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने उक्त सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए दलसागर टॉल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका। 800 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ दो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास इसके खरीद बिक्री से सम्बंधित कोई भी कागजात नही है। औद्योगिक थाने में पूछताछ की जा रही है। साथ ही स्कार्पियो को भी पुलिस जब्त कर थाने लाई है, जिसके कागजात की जांच की जा रही है। यह सोने के बिस्कुट पटना से दिल्ली ले जाए जा रहे थे। इसकी अनुमानित कीमत 60 लाख के करीब बताई जा रही है। 

वहीं, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है जो कि पटना में रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। वहीं दूसरा व्यक्ति वाहन चालक है जिसकी पहचान गुंजन कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को सीबीआई की टीम पकड़कर पटना ले आई और उनसे पूछताछ कर रही है कि इतनी मात्रा में सोना कहां ले जा रहे थे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

वहीं,इस पूरे मामले को लेकर औद्योगिक थाना में पहुंचे कस्टम के अधिकारी से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि मीडिया से मामले को साझा नहीं किया जा सकता है। हालांकि बक्सर पुलिस और कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!