Madhubani : वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने पूर्व वार्ड पार्षद को बेरहमी से पीटा, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप; SP ने लिया सख्त एक्शन

Edited By Harman, Updated: 06 Jan, 2026 09:30 AM

two police officers suspend brutality ex ward councillor assaulted in madhubani

Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक  (SP) योगेंद्र कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक पर पुलिस कर्मियों द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार की पिटाई का वीडियो के वायरल होने के बाद त्वरित कारर्वाई करते हुए इस घटना में शामिल सिपाही...

Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक  (SP) योगेंद्र कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक पर पुलिस कर्मियों द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार की पिटाई का वीडियो के वायरल होने के बाद त्वरित कारर्वाई करते हुए इस घटना में शामिल सिपाही महेंद्र कुमार और हवलदार तनवीर आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर मांगा स्पष्टीकरण

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 31 दिसंबर की रात करीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस कोतवाली चौक पर नए साल के मद्देनजर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बुलेट सवार एक युवक, जिसकी पहचान पूर्व वार्ड पार्षद राम उदगार यादव के रूप में हुई है, वहां से गुजर रहे थे। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अनुसार वह नशे में थे और पुलिस को देखते ही गाली-गलौज करने लगे। जब पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़े। हालांकि, वायरल वीडियो की तस्वीरें पुलिस के दावों से अलग एक क्रूर कहानी बयान कर रही हैं, जिसमें गिरे हुए युवक पर पुलिसकर्मी टूट पड़ते हैं। इस वीडियो के संज्ञान में आते ही साथ ही एसपी योगेंन्द्र कुमार ने नगर थानाध्यक्ष से इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है। 

एसपी ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह की पिटाई स्वीकार्य नहीं है। युवक नशे में था और उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!