AI से बनाई PM मोदी और राष्ट्रपति की फेक वीडियो, अब मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार हुआ शातिर

Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jan, 2026 12:07 PM

video maker arrested for fake voices of pm modi and president

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में साइबर थाना की टीम ने आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का दुरुपयोग कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आवाज में फर्जी वीडियो बनाकर सोशल...

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में साइबर थाना की टीम ने आटिर्फिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का दुरुपयोग कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आवाज में फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शातिर को दबोच लिया।

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शातिर प्रमोद कुमार राज जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का रहने वाला है। दो जनवरी 2026 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कथित बयानों वाले वीडियो-ऑडियो तेजी से वायरल होने की सूचना मिली थी। पहली नजर में यह वीडियो इतना वास्तविक प्रतीत हो रहा था कि आम लोग इसे असली मान बैठे, हालांकि, तकनीकी जांच में स्पष्ट हो गया कि यह सामग्री पूरी तरह फर्जी, एडिटेड और एआई तकनीक से तैयार की गई थी। इस जांच में सामने आया कि आरोपी ने इंटरनेट से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सार्वजनिक भाषणों, इंटरव्यू और वीडियो क्लिप्स को डाउनलोड किया। इसके बाद एआई आधारित ‘वॉयस क्लोनिंग टूल' का उपयोग कर उनकी आवाज की हूबहू नकल तैयार की। इसके बाद तैयार की गई फर्जी आवाज को पहले से लिखी गई स्क्रिप्ट के अनुसार वीडियो में जोड़ा गया।

DSP ने कहा?

वहीं, चेहरे के हाव-भाव और लिप-सिंक मिलाने के लिए उन्नत एआई वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का सहारा लिया गया, जिससे असली और नकली में फक्र करना बेहद मुश्किल हो गया। साइबर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) हिमांशु कुमार ने बताया कि आरोपी ने पहले इस एडिटेड वीडियो-ऑडियो को अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट और मैसेजिंग ग्रुप्स में साझा किया। इसके बाद कंटेंट तेजी से अन्य प्लेटफॉर्म पर फैलता चला गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!