पिता की तस्वीर के सामने फोटो शूट करवाते चिराग का वीडियो वायरल, JDU बोली- 'पिता की चिता भी....

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Oct, 2020 08:58 AM

video of chirag shooting photo in front of father s photo goes viral

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मौत के ठीक बाद शूट किया गया एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में उनके चित्र के सामने खड़े होकर उनके पुत्र और पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को शोक के अवसर...

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मौत के ठीक बाद शूट किया गया एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में उनके चित्र के सामने खड़े होकर उनके पुत्र और पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को शोक के अवसर पर पहने जाने वाले सफेद कपडों में ही अपने राजनीतिक प्रचार का पूर्वाभ्यास करते हुए दर्शाया गया है।

नीरज कुमार ने चिराग पर किया तीखा प्रहार
बिहार के मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''पिता की चिता भी ठंढ़ी नहीं हुई और ये वीडियो शूट करवाने लगे। लज्जा भी राजनीति में आज शर्मसार हो गया, परिवारवाद के इस विकृत स्वरूप को देखकर कि अब लोग पिता पर भी राजनीति का एजेंडा तय करते हैं।'' बिहार में जदयू के साथ सत्ता में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से इस वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं केवल यह कह सकता हूं कि चिराग पासवान एक अच्छे अभिनेता हैं।''

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने के 24 घंटे से कम समय पहले वायरल हुए इस वीडियो पर आक्रोश के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोजपा प्रमुख चिराग ने ट्वीट किया, ''पापा के निधन के छह घंटे बाद ही मुझे पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी। मुझे पार्टी के भी सभी कार्यों को पूरा करना है। 10 दिनों तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था, इस लिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था।''

मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते है, यह नहीं सोचा थाः चिराग
चिराग ने कहा, ''पापा के जाने का मुझे कितना दुख है, अब ये मुझे क्या नीतीश कुमार जी को भी प्रमाणित करना होगा? मैं रोड शूट कर रहा हूं। ऑप्शन क्या है मेरे पास... पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब चुनाव प्रचार सर पर था।'' उन्होंने आरोप लगाया, ''मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते है, यह नहीं सोचा था। ताज्जुब होता है। मेरी नीतियों पर वार करें, मुख्यमंत्री। मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी साहब की और अब जनता भी कभी माफ नहीं करेगी नीतीश कुमार जी को।''

उल्लेखनीय है कि मुंगेर जिले में सोमवार की देर रात्रि देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान झडप में कथित तौर पर पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत पर हो गई। इस पर चिराग ने ट्वीट कर कहा था, ''मुंगेर पुलिस के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। श्रद्धालुओं को गोली मारना नीतीश के तालिबानी शासन को दिखाता है। स्थानीय पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाए नीतीश कुमार जी। मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दे सरकार।''

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!