Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Dec, 2022 01:57 PM

दरअसल, यह वायरल वीडियो जिले के नरबीरपुर टोला, का बताया जा रहा है, जो जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। वायरल वीडियो बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद जीत की ट्रॉफी के लेकर जश्न मनाते हुए का है।
आराः बिहार के भोजपुर जिले से देश विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवाओं का कुछ झुंड ट्रॉफी के साथ जुलूस निकाल कर जश्न मनाते देश विरोधी नारे लगाते दिख रहा हैं। वहीं पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में 5 युवकों को हिरासत में लिया है।
दरअसल, यह वायरल वीडियो जिले के नरबीरपुर टोला, का बताया जा रहा है, जो जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। वायरल वीडियो बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद जीत की ट्रॉफी के लेकर जश्न मनाते हुए का है। बताया जा रहा है कि बैडमिंटन टूर्नामेंट में चांदी की टीम जीती थी। वायरल वीडियो में कुछ युवा ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
इधर, जैसे ही इस वायरल वीडियो की सूचना भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को मिली। एसपी संजय कुमार सिंह ने तुरंत एक टीम का गठन कर मामले की जांच कराने में जुट गए और वायरल वीडियो सही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे पांच युवकों को फौरन गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।