झारखंड में कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

Edited By Diksha kanojia, Updated: 12 Apr, 2021 05:44 PM

4 members of notorious criminal sujit sinha gang arrested

झा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्यों द्वारा रांची और झारखंड के अन्य जिलों में सक्रिय रहकर व्यवसायियों, ठेकेदारों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलने का काम किया जा रहा है। पैसा नहीं...

रांचीः झारखंड में रांची पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रिंटू सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह, प्रियंका कुमारी सिंह, अंकित प्रताप सिंह उर्फ गोलू, विकास सिंह उर्फ छोटू शामिल है।

इनके पास से कुल सात मोबाइल फोन, एक सिम, एचडीएफसी का एक डेबिट कार्ड, सोने की एक चेन और दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। झा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी की कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्यों द्वारा रांची और झारखंड के अन्य जिलों में सक्रिय रहकर व्यवसायियों, ठेकेदारों और जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलने का काम किया जा रहा है। पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) और साइबर सेल के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!