Edited By Khushi, Updated: 09 Jan, 2026 04:20 PM

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट...
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बानादाग गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां ठंड से राहत पाने के लिए पति-पत्नी कोयले की अंगीठी जलाकर सो गए। इस दौरान दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों द्वारा दरवाजा खोलने पर दोनों को मृत अवस्था में पाया गया। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।