वन विभाग कटवा रहा था पेड़, बाइक से जा रहे शिक्षक पर गिरी डाली, बाल-बाल बची जान

Edited By Khushi, Updated: 08 Feb, 2023 11:44 AM

forest department was cutting tree branch fell on teacher going by bike

झारखंड के गुमला जिले से वन विभाग की लापरवाही सामने आई है जहां वन विभाग द्वारा पेड़ों की टहनियां काटने के दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार पारा शिक्षक कृष्णा गोप के ऊपर गिर गई

गुमला: झारखंड के गुमला जिले से वन विभाग की लापरवाही सामने आई है जहां वन विभाग द्वारा पेड़ों की टहनियां काटने के दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार पारा शिक्षक कृष्णा गोप के ऊपर गिर गई, जिससे वह हादसे में बाल-बाल बचे।

शिक्षक कृष्णा गोप के ऊपर गिरी पेड़ का डाली
ममाला जिले के सदर थाना क्षेत्र के करम टोली रोड स्थित का है। यहां वन विभाग पेड़ों की टहनियां कटवा रहा है। इस दौरान सड़क पर किसी तरह की बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। सड़क से गुजरते समय पेड़ की डाली अचानक बाइक सवार पारा शिक्षक कृष्णा गोप के ऊपर गिर गई, जिससे वह बाल-बाल बचे। उन्हें हल्की चोट आई है और जैकेट भी फट गया है जबकि हादसे में उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, सड़क पर डाली पड़े होने की वजह से घंटों आना-जाना बंद रहा।

स्थानीय लोग है आक्रोश
मामले में पीड़ित शिक्षक कृष्णा गोप का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण उनकी जान जाते-जाते बची गई, जिस तरह सड़क पर बिना बैरिकेडिंग के डाल काटी जा रही थी। ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती थी। वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस लापरवाही के लिए विभाग के लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई है।

Related Story

Trending Topics

India

188/6

36.3

Australia

269/10

49.0

India need 82 runs to win from 13.3 overs

RR 5.18
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!