Edited By Khushi, Updated: 11 Dec, 2024 06:23 PM
झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। मरांडी ने कहा कि हाल में जेएसएससी के जारी परिणाम में कई विसंगतियां पाई गई हैं।
रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। मरांडी ने कहा कि हाल में जेएसएससी के जारी परिणाम में कई विसंगतियां पाई गई हैं।
मरांडी ने कहा कि लगातार सीरियल क्रम से अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने के बाद परीक्षार्थियों के मन में सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शंका और गहरी हो चुकी है। मरांडी ने कहा कि लाखों छात्र सीजीएल परीक्षा में सीट बेचने का आरोप लगा रहे हैं। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से निवेदन करते हुए कहा कि छात्रों की संतुष्टि के लिए जीएसएस सी, सीजीएल परीक्षा के पूरी प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराएं। भारतीय जनता पार्टी छात्रहित में सड़क से लेकर सदन तक सीजीएल परीक्षा में हुई साजिश के खिलाफ मुखर आवाज उठाएगी।
बता दें कि हजारीबाग में जीएसएससी, सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने बीते मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-33 को पांच घंटे तक जाम रखा। पुलिस ने जाम हटाने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन छात्रों ने भी जवाब में पथराव शुरू कर दिया जिससे इस झड़प में कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हो गए। जाम में फंसी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और वे परिणाम रद्द होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। उनका कहना है कि प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परिणाम में भारी अनियमितताएं हुई हैं। सीटों की खरीद-फरोख्त हुई है। 1 तारीख को हुई परीक्षा में केवल 82 उम्मीदवार पास हुए। जबकि 22 तारीख की परीक्षा में 2,178 उम्मीदवार सफल हुए।