Edited By Khushi, Updated: 21 Sep, 2023 12:48 PM

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीएम हेमंत की याचिका खारिज करने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन हाई कोर्ट जाएंगे। सीएम हेमंत ईडी के समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं।
रांची: सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीएम हेमंत की याचिका खारिज करने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन हाई कोर्ट जाएंगे। सीएम हेमंत ईडी के समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कल यानी 22 सितंबर को हेमंत सोरेन हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। वह ईडी के अधिकार को चुनौती देंगे और पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने संबंधित कोर्ट से आग्रह करेंगे। उधर, ईडी ने सीएम को चौथा समन भेज 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि ईडी अब तक सीएम हेमंत सोरेन को 4 बार समन भेज चुकी है। सबसे पहले उन्हें 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था। जब वह नहीं पहुंचे, तो उन्हें ईडी ने 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया। उस दिन भी सीएम नहीं पहुंचे, तो उन्हें 9 सितंबर को पूछताछ के लिए समन किया गया। उस वक्त भी सीएम हेमंत नहीं पहुंचे।