गढ़वा में भी लम्पी वायरस ने दी दस्तक, दर्जनों पशुओं की हो चुकी मौत, विभाग लापरवाह

Edited By Diksha kanojia, Updated: 01 Nov, 2022 04:32 PM

lumpy virus knocked in garhwa too dozens of animals died

पशुओं के शरीर के कई हिस्सों में सिक्के भर के चकते निकल रहे हैं जबकि पशुओं का मांस भी गल- गलकर नीचे गिर रहा है। गांव के सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हमारे पशुओं को लम्पी वायरस बीमारी हुए आज लगभग कई महीने हो गए हैं

गढ़वाः झारखंड के गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के हेताड कला गांव में लम्पी वायरस बीमारी का प्रकोप आ जाने से अब तक एक दर्जन पशुओं की मौत हो चुकी है, फिर भी पशु विभाग के अधिकारी लापरवाह बने बैठे हैं।

पशुओं के शरीर के कई हिस्सों में सिक्के भर के चकते निकल रहे हैं जबकि पशुओं का मांस भी गल- गलकर नीचे गिर रहा है। गांव के सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हमारे पशुओं को लम्पी वायरस बीमारी हुए आज लगभग कई महीने हो गए हैं जबकि गांव में लगभग एक दर्जन पशुओं की मौत भी हो चुकी है। इसी क्रम में कई पशु अभी भी बीमार हैं फिर भी अभी तक ना तो पशुपालन विभाग के कोई डॉक्टर इस गांव में पहुंचे हैं और ना ही कोई अधिकारी।

इधर, जब जिले के पशुपालन पदाधिकारी को जानकारी हुई तो उन्होंने एक टीम उस गांव मे भेज दिए, साथ ही उसका सेम्पल कलेक्ट कर उसकी जांच के लिए कलकत्ता भेजने की बात कही और बताया कि इस बीमारी से सजग रहने की जरूरत है। इस बीमारी से निपटने के लिए हमारी टीम तैयार है। लोगों को ध्यान और सावधानी बर्तने की जरूरत है ताकि यह बीमारी और किसी जानवर में न हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!