Edited By Harman, Updated: 06 Sep, 2024 01:40 PM
राज्य के सीएम हेमंत सोरेन हरितालिका तीज के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रांची: राज्य के सीएम हेमंत सोरेन हरितालिका तीज के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सीएम हेमंत सोरेन ने हरतालिका तीज की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा कि "हरतालिका तीज पर प्रदेश की सभी बहनों/माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्यौहार दांपत्य प्रेम का प्रतीक है। यह त्यौहार हमें याद दिलाता है कि आपके जीवनसंगिनी का त्याग और समर्पण एक सुखी परिवार की नींव है। महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से ही समाज मजबूत होगा। मेरी कामना है कि आप सभी की प्रार्थना भगवान सफल करें और आपके पारिवारिक जीवन में सदैव खुशियां बनी रहें। सभी दंपतियों को पुनः हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।"
बता दें कि हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज होता है। इस बार यह पर्व 6 सितंबर यानी आज मनाया जायेगा।इस अवसर पर महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा एवं सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं तथा माता पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैं।