झारखंड में मनरेगा के तहत 1 लाख कुंए बनाने की योजना, CM हेमंत ने इस प्रस्ताव को किया स्वीकृत
Edited By Khushi, Updated: 16 Mar, 2023 10:48 AM

झारखंड सरकार ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में 1 लाख कुंए बनाने की स्वीकृति दी है।
रांची: झारखंड सरकार ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में 1 लाख कुंए बनाने की स्वीकृति दी है। राज्य के मंत्रिमंडल सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 39 अन्य प्रस्तावों के साथ इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
ये भी पढ़ें- CM हेमंत पर आरोप लगा बोले बाबूलाल मरांडी- आपकी वजह से तनाव में है जगरनाथ महतो, इसलिए हुई तबीयत खराब
ये भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा देने जा रही आर्मी स्कूल की छात्रा की सड़क हादसे में मौत, नाना गंभीर रूप से घायल
कुल 1 लाख नए कुंए पूरे राज्य में बनाए जाएंगे
राज्य मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत मनरेगा एवं राज्य योजना मद के तहत "बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन" के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई जिसके तहत कुल 1 लाख नए कुंए पूरे राज्य में बनाए जाएंगे। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में मंत्रिमंडल ने झारखंड राज्य अंतर्गत नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट/इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की तर्ज पर कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा एवं संथाल परगना प्रमंडल, दुमका में आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 1,95,15,96,236 रुपये के व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी।
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा सत्र के नौवें दिन लंबोदर महतो ने उठाया बिना मीटर लगाए बिजली बिल देने का मुद्दा, जानें सरकार का जवाब?
ये भी पढ़ें- बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में नवरात्र मेले की तैयारियां तेज, झारखंड से लाखों श्रद्धालु आकर मांगते है मनोकामना