Edited By Khushi, Updated: 31 Jan, 2026 11:41 AM

Municipal Election: झारखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रांची नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह दिख रहा है, खासकर वार्ड पार्षद पद के लिए। हालांकि मेयर पद को लेकर अभी इंतजार बना हुआ है।
Municipal Election: झारखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रांची नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह दिख रहा है, खासकर वार्ड पार्षद पद के लिए। हालांकि मेयर पद को लेकर अभी इंतजार बना हुआ है।
11 संभावित उम्मीदवार मेयर पद के लिए पर्चा खरीद चुके हैं
झारखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। रांची नगर निगम चुनाव के तहत बीते शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का दूसरा दिन था, लेकिन मेयर पद के लिए अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। फिलहाल मेयर पद के इच्छुक उम्मीदवारों ने केवल नामांकन पत्र खरीदे हैं। जानकारी के अनुसार, आज मेयर पद के लिए पांच और बीते दिन छह लोगों ने नामांकन पत्र लिया था। इस तरह अब तक कुल 11 संभावित उम्मीदवार मेयर पद के लिए पर्चा खरीद चुके हैं, लेकिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। वहीं, वार्ड पार्षद पद को लेकर उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग नामांकन पत्र खरीद रहे हैं और कुछ वार्डों से नामांकन भी दाखिल किए गए हैं। रांची नगर निगम में कुल 53 वार्ड हैं। आज वार्ड नंबर 2 से सरिता देवी और वार्ड नंबर 37 से राहुल कुमार ने नामांकन दाखिल किया।
नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए जबरदस्त उत्साह
वार्ड 1 से 6 के लिए आज 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, जबकि बीते दिन 26 लोगों ने पर्चे लिए थे। इन्हीं वार्डों में से वार्ड नंबर 2 से सरिता देवी ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड 7 से 12 के बीच आज 16 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, जबकि कुल 17 लोगों ने फार्म लिया था, लेकिन यहां से अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। वार्ड 13 से 18 के लिए आज 15 और बीते दिन 14 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे, मगर किसी ने भी अब तक नामांकन नहीं किया है। वार्ड 19 से 24 तक आज 10 और कल 31 लोगों ने पर्चे खरीदे, लेकिन इन वार्डों से भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। वार्ड 25 से 30 के लिए आज 13 और बीते दिन 22 लोगों ने नामांकन पत्र लिए, लेकिन यहां से भी कोई नामांकन नहीं हुआ है। वार्ड 31 से 36 के लिए आज 21 और कल 37 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे, हालांकि इन वार्डों से भी आज कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। वार्ड 37 से 41 के लिए आज 9 और बीते दिन 24 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमें से वार्ड नंबर 37 से राहुल कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। वार्ड 42 से 47 के लिए आज किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा, जबकि कल 27 लोगों ने फॉर्म लिया था। वहीं, वार्ड 48 से 53 के लिए आज 15 और बीते दिन 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे, लेकिन इन वार्डों से भी अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
कुल मिलाकर, रांची नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए जहां जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, वहीं मेयर पद के लिए अभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने से दूरी बनाई हुई है। उम्मीदवार 4 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 6 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी और 7 फरवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना के बाद 27 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।