सरयू राय ने की चुनौती- सरकार का जवाब सही हुआ, तो सदस्यता से दे दूंगा त्यागपत्र

Edited By Diksha kanojia, Updated: 02 Aug, 2022 05:56 PM

saryu rai challenges  if the answer of the government is correct

उन्होंने दावा किया कि सदन में अधिकारियों की ओर से झूठी रिपोर्ट दी गयी है कि हरमू और स्वर्णरेखा नदियां प्रदूषण मुक्त हो गयी है और सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम काम करता होगा, तो वे कल ही सदन से इस्तीफा दे देंगे।

रांचीः झारखंड विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल के दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय ने आज अपने एक अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में सरकार के जवाब को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार का जवाब सही हुआ, तो वह कल ही विधानसभा की सदस्यता से इस्फीता दे देंगे।

उन्होंने दावा किया कि सदन में अधिकारियों की ओर से झूठी रिपोर्ट दी गयी है कि हरमू और स्वर्णरेखा नदियां प्रदूषण मुक्त हो गयी है और सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम काम करता होगा, तो वे कल ही सदन से इस्तीफा दे देंगे। इससे पहले प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने सरकार की ओर से जवाब देते हुए बताया कि हरमू नदी पर नगरीय बहिस्राव को संसोधन के लिए 8 स्थानों पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की एसटीपी की स्थापना की गयी है, जिसमें 7 चालू अवस्था में है और 1 निर्माणाधीन है। नदियों का शहरी प्रदूषण रोकने और नगरीय प्रदूषकों को रोकने के लिए राज्य में 14 एसटीपी रांची, साहेबगंज, राजमहल, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कार्यरत है।

राज्य के अंतर्गत कुल 104 एमएलडी क्षमता का एसटीपी निर्माणाधीन है, इसके अलए 427 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का प्रस्ताव है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद द्वारा दामोदर, स्वर्णरेखा, हरमू और अन्य नदियों का 56 बिन्दुओं पर नेशनल वाटर मॉनिटरिंग प्रोग्राम के तहत जल गुणवत्ता जांच किया जाता है। प्रत्येक माह की रिपोर्ट सीपीसीबी के पोटर्ल पर अपलोड किया जाता है। नदियों का शहरी प्रदूषण रोकने तथा नगरीय प्रदूषकों को रोकने के लिए राज्य में 16 एसटीपी रांची, साहेबगंज, राजमहल, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कार्यरत है। राज्य के अंतर्गत कुल 104 एमएलडी क्षमता का एसटीपी निर्माणाधीन है।

इनके अतिरिक्त 427 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोडर् को प्रत्येक माह का मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजा जाता है। मंत्री सोरेन ने कहा कि हरमू नदी के किनारे विभिन्न स्थानों पर नगर विकास विभाग द्वारा 8 एसटीपी का निर्माण किया गया है, जिसमें 7 7 चालू अवस्था में और 1 निर्माणाधीन है। विधायक राय ने जब सरकार के इस जवाब पर असंतोष व्यक्त किया, तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें प्रभारी मंत्री के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!