तीसरी सोमवारी: देवघर में वाहन चालकों की हड़ताल, नाराज शिव भक्तों ने किया सड़क जाम; प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

Edited By Khushi, Updated: 05 Aug, 2024 02:40 PM

strike of small vehicle drivers in deoghar on third monday

22 जुलाई सोमवार से शुरू हुआ सावन महीने की आज तीसरी सोमवारी है। सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए देवघर बाबा बैद्यनाथ में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कांवरिया पथ हो या बाबा धाम का मेला क्षेत्र, चारों और गेरुआ वस्त्र धारियों से पट गया...

देवघर: 22 जुलाई सोमवार से शुरू हुआ सावन महीने की आज तीसरी सोमवारी है। सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए देवघर बाबा बैद्यनाथ में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कांवरिया पथ हो या बाबा धाम का मेला क्षेत्र, चारों और गेरुआ वस्त्र धारियों से पट गया है। बस स्टैंड से लेकर स्थानीय क्षेत्रों में पैर रखने तक की जगह नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक देवघर में शिव भक्तों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि जगह- जगह रोड जाम की समस्या देखने को मिल रही है। श्रद्धालु देवघर में पूजा के बाद बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान करते है। परंतु शिव भक्तों को बासुकीनाथ जाने के लिए भी वाहन नहीं मिल पा रहा है। श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर बस और ऑटो की छत पर बैठकर सवारी करते दिखे। इस दौरान देवघर पहुंचे श्रद्धालु प्रशासन से खासा नाराज दिखे। नाराज शिव भक्तों ने सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि श्रद्धालुओं को बस और कार की सुविधा नहीं दी जा रही है। इससे देवघर से बासुकीनाथ जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि जिले के ऑटो चालक और छोटे वाहन चालकों ने जिला प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपने वाहनों को बंद कर दिए हैं। अपने वाहनों को बंद करने को लेकर ऑटो चालकों ने कहा कि प्रशासन की मनमानी के कारण उन्होंने अपने वाहन बंद किए हैं। एक साल के इंतजार के बाद उन्हें कुछ पैसे कमाने का मौका मिलता है, लेकिन जिस तरह से प्रशासन उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है उससे ऑटो चालक परेशान हैं। उधर, बासुकीनाथ जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने की मांग पर अड़े श्रद्धालुओं का कहना है कि अगर टेंपो और टुकटुक की सुविधा नहीं मिलेगी तो लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु बासुकीनाथ कैसे पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं ने बताया कि सुबह से ही वे बासुकीनाथ जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई वाहन नहीं मिल रहा है। सिर्फ बसें चल रही हैं, लेकिन लोगों की भीड़ के कारण बसों की संख्या कम पड़ गई है।










 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!