झारखंड चुनाव हारने वाले सुदेश महतो के लिए एकमात्र नवनिर्वाचित विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश, जानें पूरा मामला

Edited By Khushi, Updated: 25 Nov, 2024 11:07 AM

the only newly elected mla offered resignation for sudesh mahato

झारखंड विधानसभा चुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के एकमात्र नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने बीते रविवार को अपनी सीट मांडू से इस्तीफा देने की पेशकश की, ताकि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकें।

रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के एकमात्र नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने बीते रविवार को अपनी सीट मांडू से इस्तीफा देने की पेशकश की, ताकि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकें।

झारखंड विधानसभा चुनाव में सुदेश महतो सिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी आजसू पार्टी ने झारखंड में 10 सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन केवल एक सीट पर जीत हासिल की और वह भी मात्र 231 वोट के मामूली अंतर से। मांडू से नवनिर्वाचित विधायक ने कहा, "मैंने विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए सुदेश महतो को पत्र भेजा है और अनुरोध किया है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए, ताकि वह यहां (मांडू) से उपचुनाव लड़ सकें और विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकें।"

बता दें कि सुदेश महतो सिल्ली सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार अमित कुमार से 23,867 मतों से हार गये। इसके साथ ही पार्टी के 8 और अन्य उम्मीदवार भी चुनाव हारे हैं। आजसू ने सिर्फ मांडू सीट पर ही जीत दर्ज की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!