पलामू टाइगर रिजर्व में 3 साल बाद दिखा बाघ, कैमरे में हुआ कैद, आप भी देखें PHOTOS

Edited By Khushi, Updated: 19 Mar, 2023 02:26 PM

tiger seen after 3 years in palamu tiger reserve caught on camera

झारखंड के पलामू जिले में बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में 3 साल से ज्यादा वक्त बाद बीते शनिवार को एक बाघ दिखा। वन अधिकारियों ने यह दावा किया है।

पलामू: झारखंड के पलामू जिले में बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में 3 साल से ज्यादा वक्त बाद बीते शनिवार को एक बाघ दिखा। वन अधिकारियों ने यह दावा किया है। पीटीआर में 2018 में एक भी बाघ नहीं मिला था। हालांकि फरवरी 2020 में यहां एक बाघिन मृत मिली थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें- ओडिशा की लड़की को बिहार के लड़के से प्यार करने पर मिली सजा-ए-मौत, प्रेमी ने झारखंड में हत्या कर किए टुकड़े
ये भी पढ़ें- झारखंड में H3N2 ने दी दस्तक, जमशेदपुर की 68 साल की महिला एच3एन2 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट


PunjabKesari

बाघ ने बैल को मार दिया 
पीटीआर (उत्तर) के उपनिदेशक प्रजेश जेना ने कहा कि अभयारण्य के कुटकू रेंज में एक बाघ दिखा है और उन्होंने इसकी फोटो अपने मोबाइल कैमरे से ली है। जेना ने कहा, “मैंने बाघ की तस्वीर अपने मोबाइल फोन से 15 मीटर दूर से ली है। हमारे पास बाघ की मौजूदगी के बारे में सूचना थी, जिसने बीते शुक्रवार को एक बैल को मार दिया था। लिहाजा, पिछले 3 दिनों से 20-सदस्यीय टीम इलाके में है।”

ये भी पढ़ें- परिवार को मिला इंसाफ: ट्रिपल मर्डर करने वाले RPF जवान को मिली फांसी की सजा, गर्भवती समेत 5 को मारी थी गोली
ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को लगा बड़ा झटका, सब जोनल कमांडर लातेहार में गिरफ्तार


PunjabKesari

"छत्तीसगढ़ में बाघों की अच्छी संख्या, वे झारखंड आ सकते हैं” 
पीटीआर के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया, ‘‘इससे पहले बैरसंड इलाके में नवंबर 2021 में बाघ देखे जाने की सूचना मिली थी, लेकिन इसकी तस्वीर न तो ट्रैप कैमरे में कैद हुई और न ही निजी कैमरा फोन से खींची जा सकी।” उन्होंने कहा कि पीटीआर में कुटकु रेंज छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच एक बाघ गलियारा रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बाघ यहां नहीं था। आशुतोष ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि बाघ वापस लौट रहे हैं। चूंकि छत्तीसगढ़ में बाघों की अच्छी संख्या है, वे झारखंड आ सकते हैं।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!