Edited By Khushi, Updated: 02 Apr, 2023 03:50 PM

झारखंड के गुमला जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां हैवान देवर ने भाभी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने 2 भतीजों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
गुमला: झारखंड के गुमला जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां हैवान देवर ने भाभी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने 2 भतीजों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देवर ने भाभी और भतीजों का किया कत्ल
मामला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के लुंगटु गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां पति की मौत के बाद पत्नी को मिले जीवन बीमा के 11 लाख रुपए के बंटवारे को लेकर देवर की अपनी भाभी के साथ कहासुनी होने लगी थी। इस दौरान गुस्साए देवर ने कुदाली से भाभी को मार दिया, जिससे भाभी की मौके पर मौत हो गई। मां की हत्या होते हुए उसके 2 बच्चों ने देख लिया, जिसके बाद गुस्साए देवर ने दोनों भतीजों की भी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने तीनों के शव को गोबर के गड्ढे में दफना दिया था। घटना के बाद गांव में पंचायत हुई और पूरे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर सभी 3 शव को बाहर निकाला गया। घटनास्थल से हत्यारे द्वारा प्रयोग किए गए कुदाल, घटना के समय पहना हुआ अभियुक्त कपड़ा बरामद किया गया है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारे को जेल भेजा जाएगा।