Edited By Khushi, Updated: 21 Jan, 2026 11:35 AM

Godda News: झारखंड के गोड्डा से 2 भाईयों की एक दर्द भरी कहानी सामने आई है जहां दो भाई के किस्मत को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, दोनों ही भाई अपने-अपने पैर खो चुके हैं। वहीं, दोनों अपने इलाज के खर्च के लिए असंभव हैं।
Godda News: झारखंड के गोड्डा से 2 भाईयों की एक दर्द भरी कहानी सामने आई है जहां दो भाई के किस्मत को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, दोनों ही भाई अपने-अपने पैर खो चुके हैं। वहीं, दोनों अपने इलाज के खर्च के लिए असंभव हैं।
गंभीर बीमारी दूसरे पैर तक भी फैल चुकी
मामला जिले के पथरगामा प्रखंड का है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले 2 भाई अभिजित दास और सुजीत दास की जिंदगी संघर्ष भरी है। दोनों भाई लेप्रोसी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। उनका इलाज धनबाद के गोविंदपुर स्थित निर्मला हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों भाई अपने-अपने एक पैर खो चुके हैं। गंभीर बीमारी दूसरे पैर तक भी फैल चुकी है। डॉक्टरों ने उसे भी शरीर से अलग करने की सलाह दी है।
परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर
परिजनों के मुताबिक परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। अभिजित दास और सुजीत दास के पिता मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च चलाते हैं जिसके चलते इलाज का खर्च उठाना बेहद मुश्किल हो गया है। बेटों को दर्द में देख एक पिता पर क्या गुजरती होगी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।