Edited By Ramanjot, Updated: 27 Sep, 2024 12:55 PM
बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून और व्यवस्था, संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर बिहारी छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने का अनुरोध किया है। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि...
पटना: पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर कथित हमले के बाद लोगों में रोष और राजनीतिक बयानबाजी के बीच यहां के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने पड़ोसी राज्य की पुलिस को गुरुवार को पत्र लिखकर बिहार के छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग की।
बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून और व्यवस्था, संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर बिहारी छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने का अनुरोध किया है। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि सिलीगुड़ी में स्थानीय लोग बिहार के छात्रों को कथित रूप से पीट रहे हैं।
संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले की जांच के बारे में अद्यतन जानकारी दिये जाने का भी आग्रह किया है। बिहार के राजग नेताओं ने पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की बृहस्पतिवार को आलोचना की।