Edited By Ramanjot, Updated: 26 Oct, 2025 10:58 AM

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक और बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आया तो बिहार की पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों को...
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक और बड़ा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक (INDIA Alliance) सत्ता में आया तो बिहार की पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों को पेंशन (Pension) एवं 50 लाख रुपये का बीमा कवर (Bima Cover) दिया जाएगा।
पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते में दोगुने वृद्धि
राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अगर बिहार में इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है तो पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने कर दिए जाएंगे। उन्होंने उनके लिए 50 लाख रुपये के बीमा कवर और पेंशन की भी घोषणा की। पंचायती राज व्यवस्था में शासन के तीन स्तर होते हैं - जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत। अध्यक्षों को 'मुखिया' (ग्राम पंचायत), 'प्रमुख' (पंचायत समिति) और 'अध्यक्ष' (जिला परिषद) कहा जाता है।
तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, "हम राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के वितरकों की प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, हम राज्य में नाइयों, मिट्टी के बर्तन बनाने वालों और बढ़ईयों को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देंगे।" बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।