Edited By Ramanjot, Updated: 26 Jul, 2024 04:55 PM

सभापति ने कहा कि इस उच्च सदन में आप सबके सहयोग से गरिमा के अनुरूप राजकीय कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस हुई है। सदन के सभी सदस्यों को इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। एमएलसी सुनील सिंह के निष्कासन को लेकर सभापति...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधान परिषद की मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान परिषद के सभापति ने कहा कि इस सत्र के दौरान माननीय सदस्यों ने अपने संसदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन सामान्य की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है। सदन में महत्वपूर्ण विषयों पर वाद-विवाद में सहभागिता के लिए सदन के सभी माननीय सदस्यों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं।
वर्तमान सत्र में निम्नलिखित विधेयक पारित किए गए-
1. बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2024
2. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2024
3. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (संशोधन) विधेयक, 2024
4. बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक, 2024
5. बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024
6. बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक, 2024
7. बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2024
सभापति ने कहा कि इस उच्च सदन में आप सबके सहयोग से गरिमा के अनुरूप राजकीय कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस हुई है। सदन के सभी सदस्यों को इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। एमएलसी सुनील सिंह के निष्कासन को लेकर सभापति ने कहा कि डिसिप्लिन कायम रखने के लिए उनपर यह कार्रवाई की गई है ।