Edited By Geeta, Updated: 28 Oct, 2025 06:45 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से जीजा द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के साथ उसके जीजा ने...
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से जीजा द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के साथ उसके जीजा ने दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले को लेकर युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके जीजा ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट के बाद जीजा पीड़िता के शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर फरार हो गया। आरोपी मझौलिया इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
जीजा ने दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा। इन सब से तंग आकर पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि "बीते छह अक्टूबर की रात उसका बहनोई जबरदस्ती कमरे में घुस गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसने गला दबाकर धक्का दिया और उसके सारे सर्टिफिकेट लेकर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि, वह अविवाहित है और माता-पिता की मौत के बाद खुद ही घर का खर्च चलाने के लिए एक अस्पताल में नर्स का काम करती है। आरोपी जीजा लगातार धमकी दे रहा है कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। बता दें कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।