Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Sep, 2024 05:17 PM
जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज यानी मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की मांग को लेकर किए गए राजद के प्रदर्शन पर कहा कि राजद ने जातिगत गणना को लेकर...
पटनाः जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज यानी मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की मांग को लेकर किए गए राजद के प्रदर्शन पर कहा कि राजद ने जातिगत गणना को लेकर धरना दिया, लेकिन उसका मतलब सिर्फ़ राजनीति करना है। जिन लोगों को आरक्षण पसन्द नहीं आया था वे लोग कोर्ट चले गए।
"किसी के श्रेय लेने से कुछ नहीं होता"
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अब मामला कोर्ट में है और हमें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से इंसाफ मिलेगा। नीतीश कुमार के अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिहार सरकार के फैसले को नौवीं अनुसूची में शामिल कराया जाए। लालू प्रसाद के एक्स पर किए गए पोस्ट पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि किसने जातीय गणना कराई है, ये सब जानते हैं। किसी के श्रेय लेने से कुछ नहीं होता है।
"नीतीश कुमार की वजह से बिहार में जनगणना जनगणना हुई"
चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की वजह से बिहार में जातिगत जनगणना हुआ हैं। ये पूरा देश जानता है। तेजस्वी का ये बयान की उनके दबाव में बिहार में जातिगत जनगणना हुई। इस पर विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के आगे ना कभी झुके हैं और ना ही झुकेंगे। इसलिए किसी के दबाव की बात ही कहा है।