Edited By Harman, Updated: 07 Dec, 2024 11:47 AM
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर कड़ा जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में सत्ता की बेचैनी है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। राहुल गांधी देश का नमक खा रहे हैं, लेकिन विदेशों...
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर कड़ा जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस में सत्ता की बेचैनी है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। राहुल गांधी देश का नमक खा रहे हैं, लेकिन विदेशों में जाकर हमारे देश को बदनाम कर रहे हैं। यह देश के लिए एक शर्मनाक स्थिति है।
"BJP की सरकार बनने के बाद किसान आंदोलन पूरी तरह से हुआ विफल"
किसान आंदोलन के बारे में दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह किसान आंदोलन पूरी तरह से विफल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसानों का नहीं, बल्कि विशेष शक्तियों का आंदोलन था, जो देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। किसानों के नाम पर इस आंदोलन को चलाया गया, लेकिन असल में इसके पीछे कुछ और ही ताकतें थीं जो देश में अशांति फैलाना चाहती थीं।
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर विपक्ष पर बोला हमला
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर अभ्यर्थियों की मांगें सही हैं, तो सरकार उन्हें गहन विचार के बाद पूरा करेगी। सरकार संवेदनशील है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को सुबह-सुबह ढोलक बजाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने विपक्ष को नसीहत दी कि अगर किसी मामले पर ध्यान देना है तो वह सरकार के साथ मिलकर काम करें, न कि राजनीति करने के लिए किसी मुद्दे को तूल दे।