Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Oct, 2024 01:49 PM
पटना के कंकड़बाग में विजयादशमी के दिन बंगाली समाज की महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई धूमधाम से की। इस मौके पर महिलाओं ने मां दुर्गा की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें मायके से ससुराल विदा किया। फिर उसी सिंदूर को एक-दूसरे के...
पटना: पटना के कंकड़बाग में विजयादशमी के दिन बंगाली समाज की महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई धूमधाम से की। इस मौके पर महिलाओं ने मां दुर्गा की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें मायके से ससुराल विदा किया। फिर उसी सिंदूर को एक-दूसरे के गालों पर लगाते हुए नृत्य और गीतों के साथ उत्सव मनाया।
सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की भव्य विदाई
यह आयोजन राजधानी के कई पूजा पंडालों में देखने को मिला, जहां बंगाली समुदाय ने मां को विदाई दी। कंकड़बाग में महिलाओं ने खासतौर पर पारंपरिक नृत्य और सिंदूर खेला के जरिए मां की विदाई की रस्म को पूरा किया। बता दें कि यह रस्म बंगाली समुदाय के बीच विशेष मानी जाती है, जहां महिलाएं मां दुर्गा की मांग भरने की प्रतीकात्मक विदाई करती हैं और एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर उत्सव का आनंद लेती हैं।
इस अवसर पर सोमा और रिया जैसी बंगाली महिलाएं अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहती हैं कि यह दिन उनके लिए खास होता है, क्योंकि सिंदूर खेला के माध्यम से वे मां को ससुराल विदा करती हैं और उनके आशीर्वाद के साथ अपनी खुशहाली की कामना करती हैं। सोमा ने कहा कि हम हर साल इस दिन का इंतजार करते हैं। सिंदूर खेला हमारे लिए मां दुर्गा के साथ एक खास संबंध को और मजबूत करता है।