Edited By Ramanjot, Updated: 23 Nov, 2024 02:48 PM
केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू हम प्रत्याशी दीपा कुमारी को 53435 मत मिले जबकि राजद उम्मीदवार रौशन कुमार को 47490 मत मिले। जनसुराज पार्टी के जीतेन्द्र पासवान को 37103 मत मिले। वह तीसरे नंबर पर रहे। हम ने यह सीट बरकरार रखी।
पटना: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। वहीं इमामगंज सीट पर जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने एक बार फिर से अपना कब्जा बरकरार रखा है। यहां से हम प्रत्याशी दीपा कुमारी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के रौशन कुमार को 5945 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू हम प्रत्याशी दीपा कुमारी को 53435 मत मिले जबकि राजद उम्मीदवार रौशन कुमार को 47490 मत मिले। जनसुराज पार्टी के जीतेन्द्र पासवान को 37103 मत मिले। वह तीसरे नंबर पर रहे। हम ने यह सीट बरकरार रखी।
बता दें कि हाइप्रोफाइल इमामगंज (सुरक्षित) सीट पर उपचुनाव में हम, राजद, जनसुराज, पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), दो निर्दलीय समेत 09 प्रत्याशी थे। यहां से हम से दीपा मांझी, राजद से रौशन कुमार, जनसुराज पार्टी से जीतेन्द्र पासवान और एआईएमआईएम से कंचन पासवान मैदान में थीं।