Edited By Swati Sharma, Updated: 25 May, 2025 05:19 PM
Alinagar Assembly Seat: अलीनगर में ‘यादव’ पर बीजेपी तो ‘ब्राह्मणों’ पर है RJD की नजरII Bihar Election 2025Alinagar Assembly Seat: अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में स्थित है.....2008 में परिसीमन के बाद अलीनगर विधानसभा अस्तित्व में आई थी। साल 2010...
Alinagar Assembly Seat: अलीनगर में ‘यादव’ पर बीजेपी तो ‘ब्राह्मणों’ पर है RJD की नजरII Bihar Election 2025Alinagar Assembly Seat: अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में स्थित है.....2008 में परिसीमन के बाद अलीनगर विधानसभा अस्तित्व में आई थी। साल 2010 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ही जीत हासिल की थी। 2015 में भी हुए चुनाव में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत का सिलसिला कायम रखा था, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मिश्री लाल यादव ने जीत का परचम लहरा दिया था। हालांकि 2025 में मिश्री लाल यादव विवादों के केंद्र में आ गए....मिश्री लाल यादव और उनके सहयोगी को एक व्यक्ति पर हमले के मामले में कोर्ट ने तीन महीने जेल की सजा सुनाई है। ऐसे में ये देखना अहम होगा कि क्या इस बार बीजेपी मिश्री लाल यादव को टिकट देगी या नहीं।
Alinagar Assembly Seat Result 2020।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मिश्री लाल यादव ने जीत का परचम लहराया था। मिश्री लाल यादव 61 हजार 82 वोट लाकर पहला स्थान पर रहे थे....तो आरजेडी कैंडिडेट बिनोद मिश्रा 57 हजार नौ सौ 81 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से मिश्री लाल यादव ने बिनोद मिश्रा को तीन हजार एक सौ एक वोट के कम मार्जिन से चित कर दिया था। वहीं जाप कैंडिडेट संजय कुमार सिंह नौ हजार सात सौ 37 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

Alinagar Assembly Seat Result 2015।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं, 2015 के विधानसभा के चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव जीते थे। सिद्दीकी को कुल 67 हजार चार सौ 61 वोट मिले थे तो दूसरे नंबर पर बीजेपी कैंडिडेट मिसरी लाल यादव रहे थे। यादव को कुल 54 हजार एक वोट मिला था। वहीं चार हजार छह सौ 64 वोट के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा था।

Alinagar Assembly Seat Result 2010।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं, 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी जीते थे। सिद्दीकी को कुल 37 हजार नौ सौ 23 वोट मिले थे तो दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू कैंडिडेट प्रभाकर चौधरी को कुल 32 हजार नौ सौ 34 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रहे जेडीएस कैंडिडेट राजेश कुमार यादव को 11 हजार दो सौ आठ वोट मिले थे।

अलीनगर विधानसभा सीट पर तीन जातियों के वोटर अच्छी खासी संख्या में हैं। मुस्लिम, ब्राह्मण और यादव मतदाता यहां के नतीजों को तय करने में अहम भूमिका निभाती है। हालांकि राजपूत, कोइरी, रविदास और पासवान वोटर की संख्या भी यहां निर्णायक है। बीजेपी की तरफ से अगर मिश्री लाल यादव को यहां से टिकट मिले तो वह एक बार फिर विरोधियों को पछाड़ सकते हैं।