Edited By Ramanjot, Updated: 08 Mar, 2025 05:24 PM

Kanhaiya Kumar: मिली जानकारी के अनुसार, “बिहार को नौकरी दो यात्रा” 16 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगी। यह पदयात्रा लगभग बीस जिलों से होकर निकाली जाएगी। इस दौरान पार्टी रोजगार, पेपरलीक, पलायन आदि मुद्दों के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी।...
Kanhaiya Kumar: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Vidha Sabha Chunav) होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी दल अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के प्रभारी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की बिहार की सियासत में वापसी हो सकती है।
युवा और छात्र इकाई करेगी यात्रा की अगुवाई
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस बिहार में नौकरी दो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा की अगुवाई पार्टी के युवा और छात्र इकाई करेगी। “बिहार को नौकरी दो यात्रा” 16 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगी। यह पदयात्रा लगभग बीस जिलों से होकर निकाली जाएगी। इस दौरान पार्टी रोजगार, पेपरलीक, पलायन आदि मुद्दों के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा करीब चार हफ्तों तक चलेगी जो पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से शुरू होकर पटना तक जाएगी।
विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं कन्हैया
वहीं खबर है कि कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के प्रभारी कन्हैया इस यात्रा का नेतृत्व कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार की सियासत में कन्हैया कुमार की वापसी हो सकती है। वह बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कन्हैया को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।